वीर बलिदानी हेमू कालाणी युवाओं के लिये प्रेरणास्रोत- स्वामी भगतप्रकाश जी सिन्धू युवा महोत्सव व प्रचार सामग्री का श्री अमरापुर स्थान पर विमोचन

BHILWARA
Spread the love

भीलवाड़ा-मूलचन्द पेसवानी
स्वतंत्रता संग्राम में मात्र 19 वर्ष की आयु में देश के लिये बलिदान देने वाले वीर शहीद हेमू कालाणी का जीवन आज की युवा पीढ़ी के लिये अत्यंत प्रेरणादायी है। ऐसे महापुरुषों के बलिदान से युवा वर्ग में देशभक्ति की भावना को सशक्त करने हेतु समाज को मिलकर कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए। उक्त विचार प्रेम प्रकाश मण्डलाचार्य स्वामी भगतप्रकाश जी ने व्यक्त किये।


वे श्री अमरापुर स्थान पर भारतीय सिन्धू सभा की ओर से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की प्रचार सामग्री एवं सिन्धू युवा महोत्सव के विमोचन अवसर पर संबोधित कर रहे थे। स्वामी भगतप्रकाश जी ने कहा कि हेमू कालाणी का जीवन त्याग, साहस और राष्ट्रप्रेम का अनुपम उदाहरण है। आज जब युवा पीढ़ी भौतिकता की ओर अग्रसर हो रही है, तब ऐसे बलिदानियों के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में कार्य करना अत्यंत आवश्यक है।
स्वामी जी ने कहा कि भारतीय सिन्धू सभा द्वारा संचालित कार्यक्रमों से न केवल सिन्धी भाषा एवं संस्कृति को संरक्षण मिल रहा है, बल्कि सनातन संस्कारों को भी समाज में पुनः स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने मातृशक्ति एवं युवाओं की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि सेवा भाव से कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं पर सदैव परमात्मा की विशेष कृपा बनी रहती है।
इस अवसर पर आश्रम के संत मनोहरलाल जी, संत मोनू सांई सहित संत-महात्मा एवं भारतीय सिन्धू सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश युवा प्रभारी महेंद्र कुमार तीर्थाणी, प्रदेशाध्यक्ष ईश्वरलाल मोरवाणी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
महानगर संरक्षक तुलसी संगताणी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा इकाई के सहयोग से प्रदेशभर में वीर बलिदानी हेमू कालाणी के बलिदान दिवस 21 जनवरी से जयंती दिवस 23 मार्च 2026 तक विविध देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। प्रदेश स्तर से सभी इकाइयों को रंग भरो प्रतियोगिता के लिये शीट्स, हेमू कालाणी का जीवन परिचय, बैनर एवं प्रशस्ति पत्र तैयार कर भिजवाये गये हैं, जिससे कार्यक्रमों को एकरूपता एवं व्यापक स्वरूप मिल सके।


प्रदेश संरक्षक मोहनलाल वाधवाणी ने बताया कि संगठन की ओर से इस वर्ष सिन्धू युवा महोत्सव के अंतर्गत अनेक गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इनमें सिन्धू एकता दौड़, देशभक्ति से जुड़े खेलकूद प्रतियोगिताएं, रंग भरो प्रतियोगिता, रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर, संगोष्ठियां, दीपदान कार्यक्रम, प्रभात फेरियां, चेटीचण्ड पर्व पर झांकियां तथा हेमू कालाणी के जीवन परिचय से संबंधित फोल्डर वितरण शामिल हैं। इन सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को देशभक्ति से जोड़ना तथा युवाओं में राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना विकसित करना है।


कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह ने हेमू कालाणी के बलिदान को नमन करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि आजादी के अमृतकाल में ऐसे महापुरुषों की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित करना केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि युवा पीढ़ी को सही दिशा देने का माध्यम है।
समारोह में डॉ. कैलाश शिवलाणी, हीरालाल तोलाणी, कमल जैरामानी, मातृशक्ति प्रदेशाध्यक्ष शोभा बसंताणी, प्रिया ज्ञानाणी, किरन होतवाणी, नवलकिशोर गुरनाणी, विष्णुदेव सामताणी, गोवर्धन आसनाणी, बी.डी. टेकवाणी, अशोक छाबड़ा, मूलचन्द बसंताणी, नारायण परनाणी, किशनचन्द भागवाणी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।