आसींद (भीलवाड़ा)। आगामी गणतंत्र दिवस के उपखंड स्तरीय मुख्य सार्वजनिक समारोह के आयोजन स्थल में इस बार महत्वपूर्ण परिवर्तन किया गया है। पूर्व में यह कार्यक्रम पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (आसींद) के खेल मैदान में आयोजित किया जाता था, किंतु इस वर्ष यह आयोजन महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय आसींद में संपन्न होगा।

उपखंड अधिकारी के आदेश से स्थल परिवर्तन उपखंड अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट परमजीत सिंह के आदेशानुसार, आयोजन स्थल को परिवर्तित कर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय परिसर को चुना गया है। मुख्य सार्वजनिक समारोह कस्बे के महात्मा गांधी विद्यालय परिसर में प्रातः 9:05 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षता समारोह के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह , अध्यक्षता हुरड़ा-आसींद विधायक जब्बरसिंह सांखला व नगर पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। प्रशासन ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपखंड स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में पधारकर राष्ट्रीय पर्व की गरिमा बढ़ाएं।

