हरियालो राजस्थान अभियान के तहत बिजौलिया के बांका गांव में गाजे-बाजे के साथ 5000 पौधों का रोपण”

BIJOLIYA
Spread the love

बिजौलिया

राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे हरियालो राजस्थान वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत उपखंड स्तरीय आयोजन ग्राम बांका में भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के तहत “एक पेड़ माँ के नाम” संकल्प के साथ ग्रामवासियों ने गाजे-बाजे, डीजे और बंदोरी निकालते हुए मां शबरी उद्यान व फल वाटिका में 5000 पौधे लगाए।

इस अवसर पर एक वर्ष पूर्व हरियाली तीज पर लगाए गए पौधों की वर्षगांठ भी अनूठे अंदाज़ में मनाई गई। ग्रामीणों ने पुराने पौधों को दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनकी देखभाल का संकल्प लिया।

वृक्षारोपण स्थल तक बंदोरी के रूप में डीजे की धुन पर नाचते-गाते ग्रामीण पौधे लेकर पहुंचे और सामूहिक रूप से पौधारोपण किया। आयोजन में ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बनता था।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधि और अधिकारी:

भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बंजारा पंचायत समिति सदस्य अभिषेक सर्वा, मनोज गोधा, अमर सिंह बंजारा, वेदप्रकाश तिवारी, शांतिलाल जोशी, ओंकार बंजारा विकास अधिकारी अशेष शर्मा, तहसीलदार ललित डीडवानिया, पंचायत समिति के AEn मोहनलाल मीणा ग्राम पंचायत प्रशासक सोहनी देवी भील, नंदलाल भील, बलराम अहीर, कमलेश कोली, उमाशंकर वैष्णव, देवीलाल मेवाड़ा, बाबूलाल भील, लोकेश बंजारा, राजू सुथार बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे