बिजौलिया।
ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर बिजौलिया उपखंड अधिकारी अजित सिंह राठौड़ ने बिजौलिया ब्लॉक स्थित आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलावटिया का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी ने अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं, दवाओं की स्थिति, जांच व्यवस्थाओं तथा मरीजों को दी जा रही सेवाओं की बारीकी से जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, जननी सुरक्षा योजना (JSY) सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की और आवश्यक रिकॉर्ड भी देखे।

उपखंड अधिकारी राठौड़ ने स्वास्थ्य कर्मियों से योजनाओं के लाभार्थियों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि पात्र मरीजों को योजनाओं का पूरा लाभ समय पर मिले और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने साफ-सफाई, समयबद्ध सेवाएं और मरीजों के साथ संवेदनशील व्यवहार पर विशेष जोर दिया।

इस अवसर पर पीए रौशन मीणा, डॉ. पूजा मीणा, नर्सिंग ऑफिसर नारायण लाल माली, सोनी कुमारी रैगर, फार्मासिस्ट कप्तान सिंह मीणा, अनिता सहित अन्य चिकित्सा एवं सहायक स्टाफ उपस्थित रहा।

