भीलवाड़ा – राजस्थान फुटबाल संघ के कोषाध्यक्ष व जिला फुटबॉल संघ के सचिव कैलाश चंद्र खटीक का जयपुर में विधानसभा के विधायक सभागार में आयोजित राजस्थान फुटबाल संघ के वार्षिक उत्सव में सम्मान किया गया संघ के प्रवक्ता दीपक खींची ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण की उपनिदेशक उषा मीणा भारतीय फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे इंग्लेंड खो खो महासंघ के सचिव प्रहलाद फडॉदा भारतीय कबड्डी महासंघ के सचिव तेजस्वी सिंह गहलोत राजस्थान फुटबाल संघ के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह जसोल राजस्थान फुटबाल संघ के सचिव दिलीप सिंह शेखावत राजस्थान यूनाइटेड फुटबॉल क्लब की अध्यक्ष रोशनी टाक ने राज्य स्तरीय जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय महिला फुटबाल प्रशिक्षण शिविर के सफल आयोजन के लिए जिला फुटबाल संघ के सचिव कैलाश चंद्र खटीक को सम्मानित किया गया

जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष लादू लाल तेली कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा एवं समस्त पदाधिकारी ने खुशी जताते हुए सचिव महोदय को बधाई दी इस अवसर पर कैलाश कोठारी दुर्गेश जोशी डालचंद चंदेल सदिक पठान भेरूलाल जीनगर शंकरलाल जीनगर लोकेश बूनकर जगदीश बुनकर मिथिलेश मारू महेश शर्मा चेतन शर्मा प्रहलाद सिंह सेफ़ान आदि मौजूद रहे