बोर का मंड देवनारायण के बगड़ावत कथा का वाचन

BHILWARA
Spread the love

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती बड़ला गांव में पिथास रोड़ पर स्थित बोर का मंड देवनारायण मंदिर प्रांगण पर देवनारायण भगवान के 1114 वें जन्मोत्सव पर माही सप्तमी के मौके पर बगड़ावत कथा का आयोजन किया गया ।

ग्रामीण सांवर सालवी ने बताया कि देवनारायण भगवान की जन्मोत्सव के मौके पर माही सप्तमी की रात्रि को बर कमेंट देवनारायण मंदिर पर बगड़ावत कथा का आयोजन किया गया जिसमें गायक अंबालाल वह गायक शिवराज गाडरी के द्वारा देवनारायण भगवान की जीवन पर आधारित कथा का वाचन किया ।

इस दौरान प्रधान करण सिंह बेलवा, जिला महामंत्री कन्हैयालाल जाट, बड़ला प्रशासक शिवराज जाट, गोपाल सिंह, मंथरा लाल, शंकरलाल, बालु लाल, सतु, लक्ष्मण कुमार, शिवराज, राजूलाल, किशनलाल, विनोद जाट, कल्याण मल, भंवरलाल, रामकिशन, रामसिंह पिथास आदि कई मौजूद रहे ।।