जहाजपुर
बनास नदी में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ डीएसटी ने बड़ी और सख्त कार्रवाई की है। कार्रवाई को फिल्मी अंदाज़ में अंजाम देते हुए डीएसटी टीम ने डम्पर में बैठकर बनास नदी पार की, जबकि नदी के दूसरे किनारे स्कॉर्पियो में टीम के अन्य सदस्य पहले से तैनात थे।


अचानक हुई इस कार्रवाई से अवैध खनन माफिया में हड़कंप मच गया। अभियान के दौरान कुल 5 जेसीबी, 3 डम्पर और 13 ट्रैक्टर जब्त किए गए। जहाजपुर थाना क्षेत्र में 3 जेसीबी, 3 डम्पर और 10 ट्रैक्टर खड़े करवाए गए, जबकि पंडेर थाना क्षेत्र से 2 जेसीबी और 3 ट्रैक्टर जब्त किए गए। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई के बाद क्षेत्र में चर्चा तेज है और अवैध खनन करने वालों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।















