बनास नदी में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, डीएसटी टीम का फिल्मी ऑपरेशन , 21 वाहन जब्त

BHILWARA
Spread the love


जहाजपुर

बनास नदी में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ डीएसटी ने बड़ी और सख्त कार्रवाई की है। कार्रवाई को फिल्मी अंदाज़ में अंजाम देते हुए डीएसटी टीम ने डम्पर में बैठकर बनास नदी पार की, जबकि नदी के दूसरे किनारे स्कॉर्पियो में टीम के अन्य सदस्य पहले से तैनात थे।

अचानक हुई इस कार्रवाई से अवैध खनन माफिया में हड़कंप मच गया। अभियान के दौरान कुल 5 जेसीबी, 3 डम्पर और 13 ट्रैक्टर जब्त किए गए। जहाजपुर थाना क्षेत्र में 3 जेसीबी, 3 डम्पर और 10 ट्रैक्टर खड़े करवाए गए, जबकि पंडेर थाना क्षेत्र से 2 जेसीबी और 3 ट्रैक्टर जब्त किए गए। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई के बाद क्षेत्र में चर्चा तेज है और अवैध खनन करने वालों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।