गणतंत्र दिवस समारोह में किया ध्वजारोहण मार्च पास्ट की सलामी की

BHILWARA
Spread the love

भीलवाड़ा फोकस

(गोपाल उचेनिया)आगूचा l क्षेत्र में 26 जनवरी को 77 वा गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया यह आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आगूचा में आयोजित हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रशासक ज्योति जितेंद्र नागर महामंत्री दीपक कुमार सेन पूर्व सरपंच रामगोपाल जायसवाल लाजवंती विजय कुमार जायसवाल चौकी प्रभारी ए एस आई किशन सिंह पुष्पेंद्र सिंह जीएसएस अध्यक्ष दल्ली चंद गुर्जर मंडल अध्यक्ष गजमल गुर्जर पूर्व पंचायत समिति सदस्य शिवदयाल पांडे भाजपा के भागचंद गुंजल मूलचंद गुर्जर भोपाल गुर्जर ने मार्च पास्ट की सलामी की स्थानीय एवं निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने व्यायाम प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए समारोह में भामाशाह व समाज सेवियों का विद्यालय परिवार द्वारा सम्मान किया गया ग्राम पंचायत आगूचा के विकास कार्यों का विवरण व राज्य सरकार द्वारा किए गए

कार्यों का सूचना पठ भी लगाया गया (सरपंच ) प्रशासक के कार्यकाल में कराए गए कार्यों की सराहना की साथ ही भामाशाह रामगोपाल विजय कुमार जायसवाल द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को 151000 रुपए की घोषणा व महात्मा गांधी विद्यालय को एक लाख एक हज़ार रुपए की घोषणा की एवं बालिका विद्यालय को 11000 हजार महात्मा गांधी विद्यालय को 11000 हजार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को 11000 रुपए गुर्जर मोहल्ला व निजी विद्यालय को 2100 सो 2100 सो की प्रोत्साहन राशि विद्यालय को दी तथा भामाशाह कैलाश प्रजापत जाकिर मोहम्मद शाहरुख कंट्रक्शन दिनेश कुमार लोहार शिवकुमार पांडे पूरणमल उचेनियाँ लादूराम उचेनियां ने पूर्व में विद्यालय विकास हेतु राशि प्रदान की

साथ ही प्रजापत कैलाश ने इंदिरा का खेड़ा विद्यालय को बोरिंग की मोटर लगाने की घोषणा की इस अवसर पर संस्था प्रधान कैलाश आमेटा वह समस्त विद्यालय परिवार ने भामाशाहों का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक पवन कुमार पाड़लिया व स्नेहलता मूंदड़ा ने किया