शक्करगढ़
पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाकरा में मंगलवार को वार्षिक उत्सव एवं लोकार्पण कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाकरा परिसर में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गोपीचंद मीना उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। विधायक गोपीचंद मीना ने विद्यालय में नव-निर्मित दो कक्षा-कक्षों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कक्षा 9 की 51 बालिकाओं को साइकिलें वितरित कर शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया।
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने घोषणा की कि बाकरा में शीघ्र ही कला संकाय की शुरुआत की जाएगी, जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर मिल सकेंगे। उन्होंने छात्राओं को नियमित अध्ययन, अनुशासन और आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सोजीराम मीना ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि पीएम श्री योजना के अंतर्गत विद्यालय में अधोसंरचना का निरंतर विकास किया जा रहा है, जिससे शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार हो रहा है। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी अतिथियों, अभिभावकों और स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, किशनगढ़ प्रधानाचार्य धर्मचन्द मीना ,जीएसएम अध्यक्ष रामकुवार मीना, पूर्व सरपंच राकेश खटीक, वार्ड पंच सत्यनारायण सेन, दीपक पाराशर, किशनसिंह, शिव प्रकाश प्रजापत, रामगोपाल शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित रहे।














