अल सुबह बारिश और दिन में सूरज और बादलों का लुका छिपी का खेल चलता रहा।

BHILWARA
Spread the love


महावीर वैष्णव महुआ

महुआ कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में मंगलवार को अल सुबह  5.45 बजे अचानक मौसम में बदलाव आया और बारिश का दौर शुरू हो गया बारिश से कस्बे की सड़कों पर हल्का पानी बहने निकला।

और फिर से आसमान में काले बादल छाए और सुबह करीबन 9.20 बजे फिर से हल्की बारिश हुई।जिससे सर्दी का असर महसूस हुआ। वहीं मंगवार को सूरज और बादलों का लुका छिपी का खेल चलता रहा दिन में अधिकांश समय सूरज बादलों की ओट में छिपा रहा दिन में मौसम अलग अलग रंग दिखाने से किसानों का चेहरा उदासीन नजर आए।