बिजौलिया । रमेश गुर्जर ।
राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर नला के माता जी के समीप गुरुवार को एक सड़क हादसे में कार के सामने अचानक भालू के आ जाने से तेज टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि भालू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार पलटी खाकर खाई में जा गिरी , जिससे कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद घायलों कोटा प्रेमनगर निवासी हर्षित पिता सुनील सोनी व चंद्र प्रकाश पिता पांचू राम को डाबी अस्पताल ले जाया गया , जहाँ हालत गंभीर होने पर कोटा रेफर किया गया, जहां उनका उपचार जारी है। नंदलाल गुर्जर ने बताया की कोटा की ओर से आ रही कार के सामने अचानक भालू के आने से हादसा हुआ । घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की है । मृतक भालू का शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा ।

गुर्जर ने बताया कि क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर रेलिंग नहीं होने के कारण अक्सर वन्यजीव सड़क पार करते समय वाहनों की चपेट में आ जाते हैं, जिससे ऐसे हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर सुरक्षा रेलिंग और चेतावनी संकेतक लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में जानमाल का नुकसान रोका जा सके।















