गोपालपुरा पंचायत के प्रशासक बने अशोक धाकड़

BHILWARA
Spread the love


बिजौलियां।नरेश धाकड़
पंचायत समिति क्षेत्र की गोपालपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच रामलाल धाकड़ के निधन के बाद पंचायत राज विभाग के आदेशानुसार उपसरपंच अशोक धाकड़ ने शुक्रवार को गोपालपुरा ग्राम पंचायत के प्रशासक का कार्यभार विधिवत रूप से ग्रहण किया।



ग्राम विकास अधिकारी गोपाललाल धाकड़ ने अशोक धाकड़ को प्रशासक पद का कार्यभार सौंपा। इस अवसर पर गोपालपुरा एवं माजी साहब का खेड़ा सहित आसपास के ग्रामीणों ने अशोक धाकड़ का स्वागत किया तथा उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।



पदभार ग्रहण समारोह के दौरान पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार भील, नरेश धाकड़, रामस्वरूप किराड़ सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने आशा जताई कि अशोक धाकड़ के नेतृत्व में पंचायत के विकास कार्यों को गति मिलेगी और आमजन की समस्याओं का समयबद्ध समाधान होगा।