छालर घटियाली देवनारायण कांस्या में तेरस बंधेज पर भव्य कलश यात्रा व बिंदौली निकली

BHILWARA
Spread the love


शक्करगढ़

क्षेत्र के छालर घटियाली देवनारायण कांस्या में शुक्रवार को देवनारायण तेरस बंधेज के अवसर पर महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

इस दौरान देवनारायण के ध्वज की शोभायात्रा भी आयोजित हुई, जिसमें हजारों की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए।


बंधेज से जुड़े कमलेश साहू ने बताया कि कलश यात्रा के दौरान पांच घोड़ियों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर आकर्षक करतब दिखाए, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।


रात्रि में भजन संध्या का आयोजन होगा, वहीं शनिवार को पूर्णाहुति के साथ प्रसाद वितरण कार्यक्रम संपन्न होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महंत सुरेश दास महाराज तथा विशिष्ट अतिथि हेमराज पोशवाल रहेंगे।