सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

BHILWARA
Spread the love


अवैध कट बंद करने, ब्लैक स्पॉट सुधार व यातायात सख्ती के निर्देश

भीलवाड़ा ।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सदस्य सचिव एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता खेमचंद मीना ने सड़क सुरक्षा अभियान की थीम सीख से सुरक्षा टेक्नोलॉजी से परिवर्तन” के तहत अपनाई गई रणनीति की जानकारी दी तथा पूर्व बैठकों की अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत की।



बैठक में जिला कलक्टर ने पुर रोड सहित विभिन्न मार्गों पर अवैध कट बंद करने, क्रॉसिंग का चिन्हीकरण कर डिवाइडरों पर स्विस टाइप बोलार्ड व हैजार्ड मार्क लगाने के निर्देश दिए। स्पीड ब्रेकर हटाकर उनके स्थान पर जेब्रा क्रॉसिंग कराने हेतु नगर विकास न्यास एवं नगर निगम को निर्देशित किया गया। जिले के समस्त नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे एवं ग्रामीण-शहरी सड़कों पर अवैध कट खोलने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही निरंतर जारी रखने के निर्देश भी दिए गए।



जिले की सड़कों पर स्थित 52 शराब दुकानों के सत्यापन में शेष रही 12 दुकानों का शीघ्र सत्यापन कर अवैध दुकानों को बंद करवाने के निर्देश दिए गए। शहरी क्षेत्र के 9 तथा राष्ट्रीय राजमार्गों के 23 ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण कर आवश्यक स्थायी व अस्थायी सुधार कार्य कराने एवं भौतिक सत्यापन के निर्देश दिए गए। साथ ही शहर के चौराहों पर ट्रैफिक लाइट सुचारू रखने, जेब्रा क्रॉसिंग, रोड लाइनिंग, रंग-रोगन व सफाई कार्य करने पर जोर दिया गया।



छात्र-छात्राओं व आमजन को ट्रैफिक पार्क के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी देने, 18 वर्ष से कम आयु के विद्यार्थियों द्वारा वाहन लाने पर चालान व अभिभावकों को समझाइश करने के निर्देश दिए गए। गुड सेमेरिटन योजना के प्रचार-प्रसार हेतु व्यस्त चौराहों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पतालों एवं दुर्घटना संभावित स्थलों पर बैनर-पोस्टर लगाने तथा नुक्कड़ नाटकों के आयोजन के निर्देश भी दिए गए।



नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने, विपरीत दिशा से वाहन चलाने, ओवरलोड परिवहन, बिना हेलमेट व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई, चालान, लाइसेंस निलंबन व निरंतर पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए। ट्रैक्टर-ट्रॉली, अर्थमूवर्स सहित अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने तथा हाइड्रोलिक क्रेन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया तेज करने को कहा गया।

शहर के विभिन्न चौराहों से निराश्रित पशुओं को कैटल हाउस पहुंचाने, सड़क पर अतिक्रमण हटाने एवं चौराहों के सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए गए। अजमेर चौराहा, बस स्टैंड चौराहा व आजाद चौक क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया।

बैठक में धर्मेंद्र सिंह यादव, डीटीओ रामकृष्ण, अधीक्षण अभियंता खेमचंद मीना सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।