चम्बल जलापूर्ति बहाल, उरना सहित कई गांवों को मिली राहत

BHILWARA
Spread the love

शक्करगढ़ / सांवरिया सालवी
ग्राम पंचायत बाकरा के राजस्व गांव उरना में चम्बल जलापूर्ति को लेकर उठी समस्या का सकारात्मक समाधान सामने आया है शुक्रवार को   खबर प्रकाशित होने के बाद चम्बल विभाग हरकत में आया और दूरस्थ लाइन की मरम्मत कर जलापूर्ति पुनः शुरू कर दी गई


लाइन दुरुस्त होने के साथ ही उरना, शेरपुरा, भौंरन, कांस्या, कानीराडी, भील बस्ती सहित अन्य गांवों में पानी पहुंचना शुरू हो गया, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। कई दिनों से चल रहे पेयजल संकट के चलते आमजन को जो परेशानियां झेलनी पड़ रही थीं, अब उनमें कमी आई है।


ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने त्वरित कार्रवाई के लिए विभाग का आभार जताया चम्बल सुपर वाइजर नरेश मीणा ने बताया कि शेरपुरा के पास में मेन लाइन फूट गई थी सामान बाहर से मंगवाए इसलिए लाइन ठीक करने में समय लग गया आगे से नियमित निगरानी व समय पर रखरखाव करवाया जाएगा जिससे  ऐसी स्थिति दोबारा न बने।

वहीं, जलापूर्ति बहाल होने से क्षेत्र में सामान्य जनजीवन पटरी पर लौटता दिखा पूर्व सरपंच राकेश खटीक ,वार्ड पंच रत्न लाल , सहित ग्रामीणों ने आभार जताया