पंडेरथाने पहुंचे एसपी धर्मेंद्र सिंह,थाने का निरीक्षण कर लोगों से चर्चा की

BHILWARA
Spread the love



लोग बोले पहली बार जिले में एसपी आए जिससे   अपराधियों में डर आम जन मे विश्वास का माहौल है।

भीलवाड़ा फॉकस,गजानंद जोशी
जहाजपुर,भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस थाना पंडेर पहुंचकर थाने का भ्रमण तथा व्यवस्थाओं का आंकलन कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये एवं अवैध खनन, नशा ,एनडीपीएस के कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने,थाने पर आने वाला प्रत्येक परिवादी की स्वागत कक्ष के रजिस्टर में इंद्राज करने एवं उनकी समस्या को सुनकर उचित समाधान करने के दिशा निर्देश प्रदान किए

गए।वही कंजर समाज के पूर्व सरपंच अंगद कंजर,ज्ञानचंद कंजर,शिव प्रकाश,सुरेश आदि करीब 30 40 लोग थाने पर उपस्थित होकर कंजर समाज की कुरीतियों के संबंध में मीटिंग का आयोजन किया गया।

समाज के लोगों द्वारा समाज को मुख्य धारा में लौटने का आश्वासन दिया गया तथा पूर्व से चली आ रही कुरीतियां वेश्यावृत्ति,चोरी,बाल विवाह,झगड़ा प्रथा आदि कुरीतियों को छोड़ने के संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा समझाइश की गई।कंजर समाज ने आश्वासित कीया की सरकारी सेवा में लड़का और लड़कियों की सुजान बड़ा है,वर्तमान में कोचिंग संस्थानों में कोचिंग की जा रही है,समय-समय पर थाना अधिकारी कमलेश मीणा द्वारा समाज के बीच पहुंचकर लोगों को कुरीतियां छोड़ने के संबंध में समझाइश की जाती है।

जिससे समाज को मुख्य धारा में लौटने में काफी मदद मिली है।कंजर समाज द्वारा पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिले में पहली बार ऐसा एसपी आया की अपराधियों में डर,आम जन मे विश्वास का माहौल रहता है।