जैतपुरा बांध के अब 6 गेट खोले

BHILWARA BIJOLIYA
Spread the love

आकोला (रमेश चंद्र डाड) जैतपुरा बांध में पानी की आवक बढ़ने बाद सोमवार सुबह 7 बजे 6 गेट खोले 7 फिट तक खोल दिया गए
बिकरन श्यामपुरा सड़क मार्ग जालम की झोंपड़ियां पुलिया पर पानी होने से आस-पास गांवों का सम्पर्क टूट चुका है जेतपुरा बांध केचमेंट एरिया के महुआ मानपुरा दौलपुरा के आसपास गांवों के लोग नंदी के पास नहीं जाए मवेशियों ओर छोटे बच्चों का ध्यान रखें नदी में तेज़ बहाव को देखते हुए ग्रामीण अलर्ट रहें बारिश घटित कोइ घटना ओर संभावित हादसे की सूचना उपखंड प्रशासन या स्थानीय अधिकारीयों मौके पर पहुंचे