स्वामी परमानन्द भारती सेवा समिति देवली के पदाधिकारीगण का उन्दरी, केकड़ी मे हुआ भव्य स्वागत

BHILWARA
Spread the love

शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।

केकड़ी-केकड़ी क्षेत्र के बघेरा के ऊंदरी गगव में स्वामी परमानंद भारती सेवा समिति के संरक्षक स्वामी अमित भारती महाराज देवली शिक्षा भूषण से सम्मानित प्रदेश अध्यक्ष रमेश पहाड़िया, सवाई माधोपुर महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष मानसी कैलाश सांखला, जयपुर प्रदेश उपाध्यक्ष महिला विंग गीता चावला, जयपुर के सदस्य, भामाशाह, उद्योगपति कैलाश साखला जयपुर,वरिष्ठ पत्रकार पवनदूत एक्सप्रेस के संपादक नाथू सिंह किराड़ निवाई, गणेश चावला जयपुर एवं समस्त पदाधिकारीगण स्वामी परमानन्द भारती सेवा समिति देवली के जिला अध्यक्ष रायचंद बागड़ी भाजपा जिला महामंत्री एवं प्रधान प्रतिनिधि के सहभोज कार्यक्रम मे सम्मलित हुआ। समिति के आगमन पर जिला अध्यक्ष रायचंद ने सरकारी स्कूल उन्दरी केकड़ी पर माला साफा एवं दुपटा पहनाकर समिति के पदाधिकारी का स्वागत किया गया।साथ मे हि भोजन का आयोजन भी किया गया जिसमे समस्त कार्यकारिणी लड़ू ,बाटी का आनंद उठाया। इस अवसर पर समिति सहित बहुत से लोग समाजबंधु उपस्थित रहे।इसी कड़ी मे स्वामी परमानन्द भारती सेवा समिति देवली के समस्त पदाधिकारीगण बघेरा गांव मे सामाजिक कार्यकर्ता श्रीपाल पंवार के सफलतापूर्वक ऑपरेशन होने पर श्रीपाल के निज आवास जाकर कुशलक्षेम जानी।इस अवसर पर समस्त खटीक समाज बघेरा के साथ स्वामी परमानन्द भारती सेवा समिति देवली की कार्यकारिणी ने खटीक समाज भवन बघेरा का निरक्षण किया गया।