शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।
शाहपुरा-जिला बचाओ संघर्ष समिति ने शाहपुरा को पुनः एक मज़बूत जिले के रूप में बहाल करने की माँग को लेकर आज उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम एक स्मरण पत्र सौंपा। यह कदम राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में दिए गए आश्वासन के संदर्भ में उठाया गया है, जिसमें उन्होंनें शीघ्र ही शाहपुरा को जिले के रूप में बहाल करने का वादा किया था और इसी आश्वासन के आधार पर समिति ने अपने आंदोलन को अस्थाई रूप से स्थगित किया था।
संघर्ष समिति ने स्मरण पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से अपने वादे को शीघ्र पूरा करने की अपील की है, ताकि शाहपुरा की जनता को इसका लाभ मिल सके। संघर्ष समिति ने स्पष्ट किया कि वे इस मुद्दे पर सतत् निगरानी रखेगी और आवश्यकता पड़ने पर आगे की रणनीति तय करेगी।
शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति।
