मेवाड़ के हरिद्वार मातृकुंडिया से लाये जल सुबह होगा शिव का अभिषेक , धूमधाम से निकली कांवड़ यात्रा, जगह जगह हुआ स्वागत

BHILWARA
Spread the love

गुरलाबद्री लाल माली
नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला में सोमवार को विशाल कांवड़ यात्रा गाजे बाजे के साथ धूमधाम के साथ निकाली गई। यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। कांवड यात्रा में कांवडिए बम-बम भोले के जयकारों के साथ अबीर गुलाल उड़ा रहे थे। कुछ कांवड़िए भक्ति गीतों पर नृत्य भी कर रहे थे कांवड़ यात्रा को देखने के लिए गुरला बस स्टेंड व बाजार में सड़क के दोनों ओर जगह-जगह महिलाओं, पुरुषों व बच्चों की भीड़ लगी रही। जगह- जगह कांवड़ यात्रा पर पुष्पों की वर्षा की गई।
गुरला के किरो का खेड़ा स्थित महादेव मंदिर में मातृकुंडिया से लाए जल का अभिषेक किया जाएगा