शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।
शाहपुरा-नृसिह बाजार से कलश की पुजा करके शोभायात्रा रवाना हुई जो तेजाजी के मंदिर,भाणा गणेश जी मंदिर होते हुए खान्या के बालाजी मंदिर प्रांगण पहुची जहा कथा वाचक पंडित देवकिशन शास्त्री की पुजा करके फिर खान्या के बालाजी व संत रामदास त्यागी महाराज से आशीर्वाद लेकर शोभायात्रा का समापन किया गया।यह श्री शिव महापुराण कथा 29 जुलाई मंगलवार से 6 अगस्त बुधवार तक दोपहर 1बजे से साय 5 बजे तक चलेगी।सभी भक्तों को रोजाना कथा का आनन्द जरूर लेना है।आज की इस शोभायात्रा में कलाकार ने मुह में पेट्रोल भरकर आग लगाने वाला बहुत ही अच्छा करतब दिखाया है।
यह श्री शिव महापुराण कथा संत रामदास त्यागी महाराज के सानिध्य में शुरू की गई कथा वाचक पण्डित देवकिशन शास्त्री कथा का आयोजन करेंगे आज के इस कार्यक्रम में राजेन्द्र खटीक, राधेश्याम धोबी,मधु सुदन शर्मा, गोपाल माली,राम प्रसाद सुवालका,देव करण माली,मुन्ना टेपण,शंकर खींची,गोपाल जीनगर,किशन माली,पंकज कुम्हार,किशन गुर्जर, मोहित सैनी व महिला मंडल से महिला मंडल अध्यक्ष विमला शर्मा,अंजली भाटी,अंजली गाडरी,आशा बाछड़ा,चंदा पाराशर, सीता बाछड़ा,कांता भाटी,कमला बाछड़ा,सुशीला भाटी,विमला टेपण,रेखा भाटी,दुर्गा खींची,पुष्पा चावला व लीला चावला आदि भक्तगण मोजुद रहे।