आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे में उमराह जियारत के मुबारक मौके पर पैगंबर इस्लाम मोहम्मद साहब सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के रोजे मुबारक मक्का शरीफ मदीना शरीफ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का परिजनों व ग्रामीणों ने माला पहनकर स्वागत किया और उमराह जाने वाले मक्का मदीना शरीफ की खूबसूरत तस्वीर अल्लाह मोहम्मद की तस्वीर भेंट की मदीने वाले को मेरा सलाम कहना व सभी के लिए खुशहाली सुख समृद्धि व अमन चैन की दुआ करना इस्लाम धर्म के पवित्र तीर्थ स्थल मक्का मदीना शरीफ की जियारत में उमराह पर जाने वाले मोहम्मद खुदा बख्श रंगरेज व उनकी एहेलियां शरीफन बानू के मक्का मदीना शरीफ जाने वाले यात्रियों का मुस्लिम जनोने स्वागत किया कहा कि मदीने वाले को मेरा सलाम कहना सभी के लिए खुशहाली सुख समृद्धि अमन चैन की दुआ करना इस्लाम धर्म के पवित्र तीर्थ स्थल मक्का में मदीना शरीफ की जियारत पर जाने वाले क्षेत्र यात्रियों का मुस्लिम जनों ने स्वागत किया इस मौके पर महबूब,फारूक मोहम्मद निजामुद्दीन,मकबूल, गफ्फार, कमरुद्दीन, रफीक मोहम्मद, अल्ताफ मोहम्मद, आरिफ मोहम्मद, रियाज शराफत अली मोइनुद्दीन, सलमान इमरान इरफान शाहरुख अल्पेश आवेश मकबूल हुसैन मौजूद रहे ।
