सर्वे का आज अंतिम दिनl
डॉ .चेतन ठठेरा
भीलवाड़ा। प्रदेश के झालावाड़ से मनोहर थाना में पिछले सप्ताह एक सरकारी स्कूल का भवन ढहने से हुई दुखांतिका के बाद सरकार हरकत में आई और सभी जिलों में अधिकारियों की टीम में लगाकर ताबड़तोड़ तरीके से सभी सरकारी स्कूल भवनों और आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण के आदेश देते हुए क्रियान्वित्ती शुरू कर दी है और इसी सर्वे अभियान के तहत भीलवाड़ा जिले में पिछले चार दिनों में मंगलवार तक विभाग के अधिकारियों द्वारा जिले के 14 ब्लॉक में कुल 1357 स्कूलों का सर्वे किया जाकर 18 स्कूल भवन पूरी तरह सीज कर दिए गए हैं । इसी प्रकार 87 आगंनबाडी केंद्र भी सीज किए गए तथा 1142 कमरों और बरामदों को सीज किया गया है। सर्वे अभियान का बुधवार 30 जुलाई को आखिरी दिन है ।

भीलवाड़ा जिले में मंगलवार को निरीक्षण और कमरे सीज
ब्लॉक स्कूल कमरे सीज
बिजौलिया 10 25
हुरडा 15 22
जहाजपुर 66 27
कोटडी 24 40
माण्डलगढ 113 33
शाहपुरा 47 05
बनेडा 73 53
माण्डल 81 41
करेडा 46 29
आसींद 41 61
रायपुर 27 22
सहाडा 55 81
सुवाणा 22 54
बदनोर 05 20
कुल 625 513
पिछले दिनो मे किए गए सर्वे के दौरान सीज स्कूल,आगंनबाडी व कमरो की स्थिति
स्कूल निरीक्षण –1375
कमरे सीज- 1142
आगंनबाडी केन्द्र- 89
स्कूले के पूरे भवन सीज-18