नाकाबंदी तोड़ी, पुलिस ने पीछा किया, कांच तोड़ा, टायर पर फायर किए – फिर भी बच निकले तस्कर!

BHILWARA
Spread the love

थार में डोडा चूरा भरकर ले जा रहे थे

भीलवाड़ा, मांडल।

भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना क्षेत्र में पुलिस और तस्करों के बीच फिल्मी अंदाज़ में पीछा और झड़प का मामला सामने आया। डोडा चूरा की भारी खेप लेकर भाग रही एक काली रंग की थार जीप को पकड़ने के लिए पुलिस ने नाकाबंदी करवाई थी, लेकिन तस्कर नाकाबंदी तोड़ भाग निकले। थार गलियों में लहराती हुई दौड़ी और मंदिर मोड़ पर फंस गई, लेकिन इसके बावजूद तस्कर वहां से भी गाड़ी निकाल ले गए और पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।

ऐसे शुरू हुआ पूरा घटनाक्रम

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक काली रंग की थार जीप में डोडा-चूरा की तस्करी की जा रही है। इस पर पुर थाना पुलिस ने नाकाबंदी की। सोमवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे बजे एक संदिग्ध थार जीप नाकाबंदी पर पहुंची और रुकने की बजाय बेरोकटोक बैरियर तोड़ते हुए आगे निकल गई। तुरंत मांडल थाना पुलिस को सूचित किया गया, जिसने तत्परता दिखाते हुए वाहन का पीछा शुरू किया।

मंदिर मोड़ पर फंसी थार, फिर भी निकल भागे तस्कर

पुलिस ने बताया है की पीछा करते हुए पुलिस थार के करीब पहुँच गई थी। गांव की गलियों में घुसी थार मंदिर मोड़ पर फंस गई। इसी दौरान एक जवान ने गाड़ी के ड्राइवर की विपरीत ओर वाली खिड़की का कांच अपनी रायफल की बट से तोड़ डाला और तस्करों को रुकने का इशारा किया। जवानों ने आगे बढ़ते हुए टायरों पर फायरिंग भी की। इसके बावजूद चालक ने वाहन मोड़ा और किसी तरह थार को निकालकर अंधेरे में फरार हो गया।

CCTV फुटेज आया सामने, तस्करों की तलाश जारी

घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है, जिसमें पूरी कार्रवाई कैद है। पुलिस अब फुटेज के आधार पर थार और तस्करों की पहचान करने में जुट गई है। तस्करों को पकड़ने के लिए इलाके में नाकाबंदी और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।

डोडा-चूरा तस्करी का गिरोह सक्रिय

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक अनुमान है कि थार में बड़ी मात्रा में डोडा चूरा भरा हुआ था। इससे पहले भी इस रूट पर तस्करी की घटनाएं हो चुकी हैं। माना जा रहा है कि यह किसी संगठित गिरोह की करतूत है, जो बार-बार वाहन बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा है।