भीलवाड़ा पेसवानी : लोकसभा में बुधवार को भीलवाड़ा साँसद दामोदर अग्रवाल द्वारा मेसर्स जिंदल सा लिमिटेड द्वारा क्षेत्र में अवैध ब्लास्टिंग व खनन कार्य बंद करवाने व उससे प्रताड़ित किसानों को न्याय दिलवाने पुर के मकानो में आ रही दरारो एवं स्थानीय युवाओं को रोजगार की मांग रखी गई ।
साँसद प्रवक्ता झुरानी ने बताया कि साँसद अग्रवाल द्वारा लोकसभा सदन में भीलवाड़ा में जिंदल सा लिमिटेड द्वारा क्षेत्र में अवैध ब्लास्टिंग व खनन कार्य बंद करवाने व उससे प्रताड़ित किसानों को न्याय दिलवाने पुर के मकानो में आ रही दरारो एवं स्थानीय युवाओं को रोजगार की मांग रखी गई । जिंदल सा लिमिटेड द्वारा भीलवाड़ा जिले की सदैव उपेक्षा की गई है।। सांसद अग्रवाल ने सदन में जिंदल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र भीलवाड़ा में जिंदल सॉ लिमिटेड द्वारा अवैध खनन एवं अवैध ब्लास्टिंग के कारण भूगर्भीय असंतुलन होकर जन धन की हानि हो रही हैं । नगर पुर में सैकड़ो मकान में जान माल की अति गंभीर स्थिति बनी हुई है । जिंदल शाह लिमिटेड द्वारा अनुबंध के अनुसार ना तो निवेश किया गया ना ही स्थानीय निवासियों को रोजगार मिल पा रहा है , जनरल खसरा संख्या गैर मुमकिन नल को बंद अवैध गतिविधियां संचालित हो रही है । जलिया गांव में 300 मीटर की परिधि में ब्लास्टिंग की जा रही है । क्षेत्र के किसान और आमजन आए दिन धरना प्रदर्शन करते हैं किसान आत्महत्या के लिए विवश हो रहे हैं इसलिए सदन से निवेदन है कि इस अवैध ब्लास्टिंग व खनन को बंद करवाकर राहत प्रदान की जाए
