भीलवाड़ा जिले में भारी बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी 31 जुलाई तक बढ़ाई गई

BHILWARA
Spread the love

जिला कलक्टर ने जारी किया आदेश, छात्र सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरकरार

भीलवाड़ा।

जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के मद्देनज़र विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के अवकाश को एक दिन और बढ़ा दिया है।

जिला कलक्टर एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष जसमीत सिंह संधु द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अब 31 जुलाई (बुधवार) को भी जिले के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।

इससे पूर्व प्रशासन ने 28 और 29 जुलाई को अवकाश घोषित किया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 30 जुलाई तक किया गया था। अब एक बार फिर मौसम विभाग की चेतावनी और वर्षा की संभावना को देखते हुए यह अवकाश 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इस दौरान विद्यालय स्टाफ एवं अन्य शिक्षकीय कर्मचारी अपने-अपने विद्यालयों में यथावत उपस्थिति दर्ज कराएंगे। किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने हेतु आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30 के अंतर्गत यह निर्णय लिया गया है।