बिजोलिया।
ग्राम पंचायत थडोदा में बुधवार रात आयोजित रात्रि चौपाल जन संवाद और समाधान का प्रभावी मंच बनी। उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित इस चौपाल में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी समस्याएं खुलकर साझा कीं।

जनसुनवाई के दौरान राजस्व, बिजली, जलदाय, पीडब्ल्यूडी और पंचायती राज विभाग से जुड़ी कुल 25 शिकायतें दर्ज की गईं। उपखंड अधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन शिकायतों का जल्द समाधान कर लिखित रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
इस अवसर पर तहसीलदार ललित डीडवानिया, विकास अधिकारी अशेष शर्मा सहित समस्त विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने चौपाल को जनहित में अत्यंत उपयोगी बताते हुए नियमित रूप से ऐसे आयोजन की मांग की।