बिजोलिया ब्लॉक के 146 स्कूलों में से 32 जर्जर घोषित , 100 में मरम्मत की आवश्यकता

BHILWARA BIJOLIYA
Spread the love

जिला कलेक्टर के निर्देशों की पालना में उपखंड स्तर पर समीक्षा बैठक आयोजित

बिजोलिया। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु द्वारा दिए गए निर्देशों की अनुपालना में बुधवार को उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सभी जर्जर भवनों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विकास अधिकारी अशेष शर्मा, तहसीलदार ललित डीडवानिया, सीबीईओ मालीराम यादव, पीडब्ल्यूडी के एईएन नरेंद्र धाकड़, आरपी हरिराम यादव, कालू लाल मीणा, समस्त प्रधानाचार्य, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

बैठक में सभी विभागों से जुड़े भवनों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई और विशेष रूप से शिक्षा विभाग के विद्यालय भवनों की सुरक्षा व्यवस्था पर गहन चर्चा की गई। जानकारी के अनुसार बैठक में पीईईओ द्वारा दी गई रिपोर्ट में बिजोलिया ब्लॉक में कुल 146 विद्यालय कार्यरत बताए गए हैं, जिनमें 85 प्राथमिक, 35 उच्च प्राथमिक (यूपीएस) और 26 सीनियर सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं। इनमें से 32 विद्यालयों को जर्जर घोषित किया गया है—18 प्राथमिक, 9 यूपीएस और 5 सीनियर सेकेंडरी स्कूल।

वहीं 14 विद्यालय पूरी तरह सुरक्षित हैं, जबकि 100 स्कूलों में मरम्मत की आवश्यकता बताई गई है। बैठक में अधिकारियों ने सभी भवनों का मौके पर पुनः निरीक्षण कर आवश्यक मरम्मत के प्रस्ताव जल्द तैयार करने व आपात स्थिति से पूर्व सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।।