भाविप शाखा भोजरास की साधारण बैठक संपन्न

BHILWARA
Spread the love


आकोला (रमेश चंद्र डाड)
भारत विकास परिषद शाखा भोजरास द्वारा आज शाखा अध्यक्ष भंवरलाल टेलर की अध्यक्षता में साधारण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शाखा द्वारा 5 अगस्त को होने वाले एनीमिया मुक्त राजस्थान हीमोग्लोबिन जांच शिविर की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में विद्यालयों का चयन, भारत को जानो परीक्षा के संबंध में, व वृक्षारोपण कार्यक्रम पर शाखा सदस्यों द्वारा चर्चा की गई। शाखा के सभी संयोजक ने अपने-अपने कार्य क्षेत्र पर चर्चा की। इस अवसर पर शाखा सचिव अमर सिंह राठौड़, शाखा सेवा संयोजक अशोक कुमार अजमेरा, शाखा संस्कार संयोजक जगदीश प्रसाद कुम्हार, शाखा संपर्क संयोजक अशोक कुमार मानावत, शाखा पर्यावरण संयोजक राजू लाल जाट, शाखा गुरु वंदन प्रभारी रतन सिंह गहलोत, शाखा भारत को जानो प्रभारी भंवरलाल शर्मा, शाखा वरिष्ठ सदस्य सम्पत पुरी मौजूद थे। अन्त में शाखा सचिव ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।