बिजौलिया।
मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना बिजौलिया ने कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 3 ग्राम 60 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त की गई है।
पुलिस ने बताया की कार्रवाई थानाधिकारी लोकपाल सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर की गई। जिसमे जुलाई को गश्त के दौरान पुलिस टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर पुलिस वाहन को देखकर भागता नजर आया।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर उसे रोका और पूछताछ की। उसने अपना नाम कालू बंजारा निवासी तिलस्वां बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 3.60 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने मौके पर ही मादक पदार्थ को जब्त कर लिया और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।