पेड़ में करंट से युवक की मौत का मामला, रातभर चला धरना… 19 घंटे बाद विधायक-पूर्व प्रधान ने की पहल, बनी सहमति

BHILWARA BIJOLIYA
Spread the love

बिजौलिया

राणा जी का गुढ़ा गांव के चौराहे पर शुक्रवार दोपहर हुए करंट हादसे के बाद पूरे गांव में आक्रोश की लहर दौड़ गई। 37 वर्षीय युवक युवराज भाट की हाईटेंशन लाइन से करंट लगे पेड़ को छूने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद परिजन और ग्रामीण पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाड़ा के साथ रातभर शव के साथ अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे रहे। देर रात तक कोई समाधान नहीं निकलने के बाद शनिवार सुबह पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय और माण्डलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। इसके बाद समझाइश के प्रयास शुरू हुए , 19 घंटे के बाद सहमती होने पर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा गया ।

👇 विधायक ने पूरे मामले पर क्या कहा वीडियो देखें 👇

पूर्व प्रधान मालवीय ने की आर्थिक मदद की घोषणा

सुबह मौके पर पहुंचे पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय ने मृतक के परिजनों के लिए 50 हजार रुपये की तत्काल आर्थिक मदद, पुत्र-पुत्री की शिक्षा का खर्च वहन करने और बेटी की शादी के लिए 2 लाख रुपए की सहायता की घोषणा की। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

गोपाल मालवीय मृतक के भाई को ढाढ़स बंधाते हुए

विधायक खंडेलवाल ने दी राहत, बनी सहमति

वहीं, कुछ ही देर बाद माण्डलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल भी मौके पर पहुंचे और घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया। उन्होंने परिजनों से बातचीत कर धरना समाप्त करने की अपील की और घोषणा की कि

सरकार की ओर से 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। मृतक की पत्नी को आंगनबाड़ी में नियुक्ति दी जाएगी। लापरवाही बरतने वाले विद्युतकर्मियों पर कार्रवाई होगी।

विधायक खंडेलवाल ने कहा कि, “माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विद्युत से जुड़ी इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, और कामचोर कर्मियों को हटाकर अन्यत्र लगाया जाएगा।”

वहीं शुक्रवार को घटनास्थल पर पहुंचे कुछ जनप्रतिनिधियों के साथ हुई कहासुनी को लेकर पूछे गए सवाल पर विधायक ने कहा कि “इस तरह की घटनाओं पर राजनीति करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें मिलकर पीड़ित परिवार को राहत दिलानी चाहिए।” वैसे मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है, पता करके बताऊंगा ।

जिम्मेदार अधिकारियों के नाम सामने आए

हादसे के बाद मृतक के भाई रामरतन ने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता और लाइनमैन के खिलाफ रिपोर्ट दी है। बताया गया कि जिस बबूल के पेड़ को मृतक ने छुआ, उस पर 11 केवी हाईटेंशन लाइन की टहनियां बंधी हुई थीं, और बारिश के चलते करंट पूरे पेड़ में फैल गया था। इसी पेड़ में एक दिन पहले बंदर की भी करंट से मौत हो चुकी थी।

मौके पर जुटे प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि

शनिवार सुबह तक मोर्चरी के बाहर धरना जारी रहा, जिसे बाद में समझाईश के बाद समाप्त किया गया। इस दौरान मौके पर तहसीलदार ललित डीडवानिया, थानाधिकारी लोकपाल सिंह, एक्सईएन अर्जुन मीणा, सहायक अभियंता ललित मेवाड़ा, कनिष्ठ अभियंता हेमेन्द्र नावर, विधायक प्रतिनिधि मनोज सनाढ्या, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र बंजारा, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा, शांतिलाल जोशी, उमाशंकर वैष्णव, बिट्टल तिवाड़ी, शिव चंद्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

वही इस मामले में विधुत विभाग के एक्सईएन अर्जुन मीणा ने बताया है की जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर मुआवजे की राशि दिलाई जाएगी ।