शाहपुरा (राजेन्द्र खटीक)।
मांडलगढ़ तहसील के काछोला क्षेत्र स्थित महुआ गांव के बैरवा मोहल्ले में आबादी क्षेत्र के ऊपर से गुजर रही 1100 वोल्टेज की विद्युत लाइन ग्रामीणों के लिए खतरा बनी हुई है। कई बार बिजली विभाग को सूचना देने के बावजूद अब तक इस लाइन को नहीं हटाया गया है, जिससे मोहल्लेवासियों में रोष और भय दोनों का माहौल है।
ग्रामीणों ने बताया कि जिस मकान के ऊपर से यह हाई वोल्टेज लाइन गुजर रही है, वह उसी सत्यनारायण बैरवा का है, जिनके कुछ समय पहले हरपुरा ग्रिड में कार्य करते वक्त करंट लगने से दोनों हाथ कट गए थे। हादसे के बाद से उनका परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। अब इस मकान के ऊपर से गुजरती यह बिजली लाइन उनके परिवार के लिए एक और खतरे का कारण बन गई है।
परिजनों ने बताया कि बिजली विभाग के एक ठेकेदार ने पहले ही बिजली लाइन हटवाने के नाम पर मोहल्ले के रंजीत बैरवा से कुछ धनराशि ले ली थी, लेकिन बाद में विभाग के अधिकारियों ने 45,000 रुपए की मांग करते हुए कार्य शुरू नहीं किया। इतनी बड़ी रकम देना इस परिवार के लिए संभव नहीं है, जो पहले से ही रोज़मर्रा की ज़रूरतों के लिए संघर्ष कर रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो कोई गंभीर हादसा हो सकता है। स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द विद्युत लाइन को हटाकर सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जाए ताकि आबादी क्षेत्र के लोग राहत की सांस ले सकें।