शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।
शाहपुरा उपखंड मुख्यालय के आईपीएस स्कूल के होनहार बच्चे भोपाल में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे।स्कूल के प्रिंसिपल खुशनूर बानो ओर पीटीआई महेंद्र वैष्णव ने बताया कि भोपाल में 04 अगस्त से 08 अगस्त तक एनआईटी ग्लोबल डिस्कवरी अकैडमी में सीबीएसई जोनल लेवल राज्य स्तरीय स्विमिंग टूर्नामेंट में इंडियन पब्लिक स्कूल शाहपुरा के छात्र रणवीर सिंह मीना,वीर सिंह मीना,ध्रुवजीत सिंह भाटी,विश्व प्रताप सिंह भाग लेंगे।