अंधेरे में बना निशाना: जैन मंदिर से लौट रही 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला के गले से बदमाशों ने झपट ली सोने की चैन, राम-राम कहकर दिया वारदात को अंजाम

BHILWARA
Spread the love

बिजौलिया । कस्बे में अंधेरे का फायदा उठाकर शनिवार रात को बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को निशाना बना लिया। नगर पालिका चौक क्षेत्र में रात करीब 8:40 बजे बाइक पर सवार दो युवकों ने 85 वर्षीय महिला के गले से 3 तोला वजनी सोने की चैन झपट ली और मौके से फरार हो गए। यह घटना नगर पालिका कार्यालय के पास हुई, जहां स्ट्रीट लाइटें महीनों से बंद पड़ी हैं। अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाशों ने मुख्य बाजार में वारदात को अंजाम दे डाला।

👇 वीडियो भी देखे 👇

जैन मंदिर से दर्शन कर लौट रही थीं महिला

पीड़िता कमला देवी पत्नी छित्तर सेठिया, निवासी नगर पालिका चौक, शनिवार रात जैन मंदिर से दर्शन कर लौट रही थीं। जैसे ही वह अपने घर के पास पहुंचीं, वहां सिल्वर रंग की बाइक पर सवार दो युवक पहले से खड़े थे। उनमें से एक ने ‘राम-राम’ कहकर बुजुर्ग महिला का ध्यान भटकाया और दूसरे ने अचानक झपट्टा मारते हुए गले से चैन खींच ली। महिला कुछ समझ पाती, इससे पहले ही दोनों आरोपी तेज गति से बाइक दौड़ाकर फरार हो गए।

नगर में बिजली व्यवस्था ध्वस्त, अंधेरे का फायदा उठा रहे असामाजिक तत्व

पीड़िता के पोते राहुल सेठिया ने बताया कि कस्बे में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। कई महीनों से नगर के कई क्षेत्र अंधेरे में डूबे हुए है, यही स्थिति नगर पालिका कार्यालय के बाहर भी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि अंधेरे के कारण बुजुर्गों, महिलाओं और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यदि समय रहते सुधार नहीं हुआ तो और भी गंभीर घटनाएं हो सकती हैं।

पुलिस ने किया मौका मुआयना, फुटेज खंगालने में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही बिजौलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस मामले की छानबीन करते हुए संदिग्ध बाइक सवारों की तलाश के लिए आसपास के इलाकों में भी कैमरे चेक करा रही है ।