सिंगोली के पास ताल नदी में 15 वर्षीय बालक डूबा, रेस्क्यू अभियान जारी — सोशल मीडिया पर बिजोलिया क्षेत्र में डूबने की खबर बताई थानाधिकारी लोकपाल सिंह ने कहा अफवाहों से रहें सतर्क

BHILWARA BIJOLIYA
Spread the love

सिंगोली।

मध्यप्रदेश के सिंगोली क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 15 वर्षीय गौरव छिपा पिता अंतिम छिपा ताल नदी में डूब गया। बताया गया कि गौरव अपने परिवार के साथ उज्जैनी पर्व पर भोजन के लिए रिश्तेदारों के पास आया हुआ था। इसी दौरान वह ताल नदी में नहाने गया, जहां गहरे पानी में डूब गया।

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और नदी किनारे लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से गौरव की तलाश की जा रही है। मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है। गौरव के पिता बस चालक हैं और मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। फिलहाल रेस्क्यू अभियान जारी है।

बिजौलिया की बताई जा रही खबर अफवाह

इधर, बिजोलिया थानाधिकारी लोकपाल सिंह ने बताया की सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैलाई जा रही है कि यह हादसा राजस्थान के बिजौलिया क्षेत्र के तिलस्वां में ऐरू नदी में हुआ है। जबकि वास्तविकता यह है कि घटना मध्यप्रदेश के सिंगोली क्षेत्र की है।

सिंह ने कहा है की तिलस्वां में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। आमजन से अपील है कि किसी भी भ्रामक खबर पर विश्वास न करें और केवल अधिकृत सूचना को ही साझा करें।