बिजौलिया। कस्बे में शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई के तहत पुलिस ने 55 वर्षीय अधेड़ दुकानदार को गांजा और भांग बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा। आमजन की नज़रों में एक सामान्य किराना दुकान की आड़ में चल रहा यह नशे का कारोबार जब सामने आया तो इलाके में हड़कंप मच गया।
थानाधिकारी लोकपाल सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिजौलिया निवासी एक व्यक्ति अपनी दुकान की आड़ में अवैध रूप से मादक पदार्थों की बिक्री कर रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने दबिश दी और मौके से करीब 40 ग्राम गांजा और 450 ग्राम भांग बरामद की।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजेश उर्फ बबलू व्यास (पिता श्यामलाल व्यास), उम्र करीब 55 वर्ष, निवासी बिजौलिया के रूप में की गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे थाने में रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी का इस धंधे में नेटवर्क कितना बड़ा है और वह कब से यह कारोबार कर रहा था।
किराना की आड़ में जहर: समाज को गुमराह करता धंधा
स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर गहरी नाराज़गी देखी गई कि वर्षों से चल रही एक सामान्य दुकान में गुपचुप तरीके से नशे का जाल फैलाया जा रहा था। कई युवा आए दिन उस दुकान पर देखे जाते थे, जिससे अब अंदेशा जताया जा रहा है कि क्षेत्र के किशोरों और युवाओं को नशे की ओर धकेलने में यह दुकान एक प्रमुख कड़ी रही होगी।
विशेषज्ञों का मानना है कि गांजा और भांग जैसे मादक पदार्थों की शुरुआत अक्सर “हल्के नशे” के रूप में होती है, लेकिन यही आदत आगे चलकर युवाओं को गंभीर नशे और अपराध की ओर धकेल देती है।
पुलिस की सख्ती ज़रूरी
पुलिस ने इस कार्रवाई को क्षेत्र में नशा मुक्त अभियान के तहत अहम कड़ी बताया है और कहा है कि ऐसे किसी भी अवैध कारोबार को अब बख्शा नहीं जाएगा। थानाधिकारी सिंह ने आमजन से अपील की कि यदि किसी भी स्थान पर इस प्रकार की गतिविधि का संदेह हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
