भीलवाड़ा। अवैध अंग्रेजी व देसी शराब की तस्करी में लिप्त 10-10 हजार रुपये के इनामी दो फरार आरोपियों को जिला स्पेशल टीम व थाना सदर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हुई। पुलिस ने आरोपीगण को जयपुर व दौसा क्षेत्र में दबिश देकर पकड़ा।
फरवरी में पकड़ी गई थी तस्करी की खेप
पुलिस ने 9 फरवरी को हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में एएसआई महेंद्र सिंह व टीम द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर न्यू गिल पंजाब होटल के समीप नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप को रोका गया था। जिसमे गद्दों के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब के 81 कार्टन बरामद किए गए। मौके से चालक रामदयाल निवासी करनावर, दौसा व खलासी विजेंद्र निवासी करेवाड़ा, अलवर को गिरफ्तार किया गया था।
मुख्य तस्कर थे फरार, इनाम घोषित
इस मामले में शराब सप्लाई कराने वाले दो मुख्य आरोपी— कुलदीप सिंह पुत्र दशरथ सिंह निवासी पुंडरपाड़ा, मानपुर, दौसा और रवि कुमार पुत्र मुकेश कुमार सैनी निवासी करनावर, बसवा, दौसा घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे। दोनों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
जयपुर से हुई गिरफ्तारी
टीम ने जयपुर में लगातार तलाश कर तकनीकी व खुफिया सूचनाओं के आधार पर रवि कुमार को उसके एक दोस्त के पास काम करते हुए डिटेन किया। इसके बाद कुलदीप सिंह की तलाश करते हुए पुलिस बैजूपाड़ा थाना क्षेत्र पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से कुलदीप को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
