भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल जालीया गाँव मे आज गांव के किसान ओर महिलाये जिन्दल कि अवेध ब्लास्टिंग को लेकर जिन्दल पॉइंट पर पहुँच कर ब्लास्टिंग के लिय आई बारूद कि गाड़ियो को रोक दिया और कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए ब्लास्टिंग नहीं करने कि अपील कि ब्लास्टिंग के लिये आये एक टेंकर और दो पिकअप गाड़ियो को रिटर्न लोटा दिया फिर ग्रामीणों ने कोर्ट के आदेश कि पालना करो पालना करो और अवैध ब्लास्टिंग बंद करो बंद करो के नारे लगाते हुए महिलाओ ने हाथ में पेट्रोल कि बोतल लेकर आत्महत्या के लिए मजबूर मत करो मत करो के बैनर हाथो में लेकर प्रशासन को कोसते हुए किसानो में भारी गुस्सा हुवे हाल ही में सांसद दामोदर अग्रवाल ने संसद में भी बोलते हुवे जालिया गांव में अवैध ब्लास्टिंग को अविलंब बंद किये जाने कि आवाज उठाते हुए तुरंत रोक लगाने की बात कही इसके बाद भी जिला प्रशासन किसानो को आत्महत्या करने को मजबूर कर रहे हे और जालिया गांव के किसान ,महिलाओ ने बताया कि हम सभी को अवैध ब्लास्टिंग को रोके अन्यथा हमे आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिला प्रशासन को अवगत करा दिया हे अब प्रशासन ब्लास्टिंग बंद नहीं करवाता हे तो हम किसान स्वयं पर पेट्रोल डाल कर आत्महत्या करेंगे जिसकी सभी जिमेदारी प्रशासन व राजस्थान सरकार कि होगी आज भी बाहरी गुण्डे बुला कर किसान ओर ओरतो के साथ गालीग्लोच व धकमुखी कि है ग्रामीणों ने प्रशासन कों फ़ोन करके अवगत कराया मगर मोके कोई भी नहीं आया जिसे ग्रामीणों में भारी आक्रोश अगर इस तरह की अवैध खनन को नहीं रोका गया तो पूरे गांव वाले उग्र आंदोलन करेंगेl
