परिश्रम संस्थान का गौरव दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, पांच वर्षों की सफलता को किया समर्पित

BHILWARA BIJOLIYA
Spread the love

बिजोलिया। स्थानीय शिक्षा क्षेत्र में पहचान बना चुके परिश्रम संस्थान ने अपना स्थापना दिवस ‘गौरव दिवस’ के रूप में उत्साहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर निदेशक सौरभ शर्मा, शिक्षकों, छात्रों व अभिभावकों ने संस्थान की पांच वर्षों की उपलब्धियों को साझा किया। इन वर्षों में परिश्रम संस्थान ने उत्कृष्ट शैक्षणिक परिणाम दिए और हजारों विद्यार्थियों में आत्मविश्वास व दिशा का संचार किया। निदेशक सौरभ शर्मा ने कहा, “जब परिश्रम की शुरुआत की थी, तब बस एक सपना था , ग्रामीण बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना। यह सपना आप सभी के विश्वास और सहयोग से साकार हो पाया है।गौरव दिवस पर सफल छात्रों का सम्मान किया गया तथा सभी ने समाज के उज्जवल भविष्य के लिए समर्पित रहने की शपथ ली।