बेगूं।
जोगणियां माता–मेनाल मार्ग पर आज एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार करीब 35 श्रद्धालु घायल हो गए। दुर्घटना उस समय हुई जब श्रद्धालु बूंदी जिले के अस्तौली गांव से रसोई लेकर जोगणियां माता दर्शन के लिए आ रहे थे।
जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर ट्रॉली एक मोड़ पर असंतुलित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की सहायता से घायलों को तुरंत बेगूं उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।
घायलों में सुरेश मीणा (18), राजू मीणा (30), दीपा भील (13), विष्णु भील (16) और सुखराम मीणा (30) शामिल हैं। सभी का इलाज अस्पताल में शुरू कर दिया गया है। इनमें से एक गंभीर घायल को चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया है।
सूचना मिलते ही अस्पताल में घायलों के परिजन और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।