नला का माताजी मंदिर में देर रात चोरी का प्रयास, मंदिर के ताले और दानपेटी तोड़ते समय सीसीटीवी में हुए क़ैद

BHILWARA BIJOLIYA
Spread the love

बिजौलिया क्षेत्र में चार दिन में चौथी चोरी, लोगों में बढ़ी दहशत

बिजौलिया।

क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल नला का माताजी मंदिर में मंगलवार देर रात चोरी का प्रयास सामने आया है। यह मंदिर नेशनल हाईवे 27 के निकट स्थित है, जहां रात 1 से 2 बजे के बीच दो चोरों ने मंदिर के मुख्य दरवाजे के ताले और दानपेटी को तोड़ने की कोशिश की।

जानकारी के अनुसार, चोरों की हरकत के दौरान मंदिर परिसर में किसी के आ जाने की आहट से दोनों आरोपी पीछे के रास्ते से फरार हो गए। जिसके चलते मंदिर में चोरी की वारदात असफल हो गई

बिजौलिया क्षेत्र में यह चार दिन में चौथी चोरी की घटना है। इससे पहले मुख्य बाजार में महिला से चैन स्नेचिंग, छोटा नया गांव से बाइक चोरी, और देरोली गांव के देवनारायण मंदिर से दानपेटी की नकदी चोरी जैसे मामले सामने आ चुके हैं।

लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं, पुलिस जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर नकाबपोश बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।