सरेरी : सावन मास में भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने के उद्देश्य से सरेरी गांव के दो शिवभक्त अभिषेक सेन और राधेश्याम गुर्जर ने पुष्कर से पवित्र जल लेकर पैदल, नंगे पैर कावड़ यात्रा करते हुए त्रिदेव महादेव मंदिर, कवलियास पहुंचकर जलाभिषेक किया।
इस अवसर पर ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत किया। श्रद्धा और आस्था से भरे इस आयोजन में भक्तों ने भगवान शिव से अपने गांव और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।
अभिषेक सेन ने बताया, “मैंने पहले कभी इतना लंबा सफर नंगे पैर तय नहीं किया, लेकिन त्रिदेव महादेव के आशीर्वाद से यह यात्रा सफलतापूर्वक पूरी हो गई।”
कावड़ यात्रा का यह भावपूर्ण दृश्य पूरे क्षेत्र में धार्मिक वातावरण और भक्ति की लहर ले आया।