माण्डलगढ़ में हर्षोल्लास से मनाया जायेगा 79वां स्वतंत्रता दिवस पर्व

BHILWARA
Spread the love


माण्डलगढ़ में उपखण्ड स्तरीय समारोह के आयोजन को लेकर गुरुवार को उपखण्ड अधिकारी मनमोहन शर्मा ने ली ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक,दिए आवश्यक दिशा निर्देश

माण्डलगढ़। उपखण्ड मुख्यालय सहित क्षेत्र में इस बार
स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। उपखण्ड अधिकारी मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में आज गुरुवार को पंचायत समिति सभागार में पर्व के आयोजन की तैयारियों को लेकर ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उपखण्ड अधिकारी मनमोहन शर्मा ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को
आयोजन को सफल बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए व सामाजिक संगठनों व स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा प्रशासनिक अधिकारियों के सुझाव लिए। माण्डलगढ़ पंचायत समिति की बीडीओ संगीता व्यास ने कहा कि जिन अधिकारियों को जो भी उत्तरदायित्व सौंपे गया है उसको तत्परता पूरा करें। स्वतंत्रता दिवस के दिन पूरे उपखण्ड क्षेत्र में उल्लासपूर्ण वातावरण होना चाहिए वही सरकारी बिल्डिंगों पर इलेक्ट्रिक डेकोरेशन करवाने के निर्देश भी जारी किए गए। समारोह अवसर पर समस्त सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर ध्वजारोहण किया जायेगा। हरवर्ष की भांति इस बार भी मुख्य समारोह का राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया जायेगा म आयोजन स्थल की सफाई व अन्य कार्यो की जिम्मेदारी नगरपालिका ईओ सौपी गई। ग्राम पंचायतों में इसका दायित्व ग्राम विकास अधिकारी संभालेंगे। सभी सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों में झंडारोहण व देश भक्ति गीत-भजन प्रस्तुत किए जायेंगे। इस बार स्वतंत्रता दिवस पखवाड़े के तहत 2 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा,रंगोली प्रतियोगिता,स्वच्छता-श्रमदान सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।

दुर्ग पर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम-
उपखण्ड अधिकारी मनमोहन शर्मा ने बताया कि नगर स्थित दुर्ग पर इस बार 14 अगस्त शाम को रंगारंग कार्यक्रम नगर के स्कूली छात्र व छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए जायेंगे व श्रेष्ठ प्रतियोगियो का चयन कर उन्हें 15 अगस्त के होने वाले मुख्य समारोह में सम्मानित किया जायेगा।

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
पंचायत समिति सभागार में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी बैठक में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों में पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल विश्नोई,तहसीलदार बसंतकुमार पांडे,ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ गोपाल यादव,आयुर्वेद विभाग के डॉ ज्ञानेंद्र गोयल,बिजली विभाग एईएन लेखराज जांगिड़,शिक्षा विभाग के बनवारी लाल जीनगर,नगरपालिका इंस्पेक्टर राजेश गुजर,उपखण्ड सहायक विनोद कोली,सूचना सहायक अधिकारी यशवंत साहू,राजेन्द्र धाकड़ सहित अन्य अधिकारीगण व कार्मिक मौजूद रहे।