शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।
श्री रामस्नेही वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय मे मनाया गया। जिसमें संत श्री रामजस व मुख्य अतिथि रामबक्ष दाखेडा व विशिष्ठ अतिथि ओम कुमावत थे। कार्यकम मे संस्कृत भाषा में गिनती पहाड़े नृत्य व सांसकृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति की गई। संत रामजस ने संस्कृत भाषा के महत्व पर प्रकाश डालकर भाषा को सरल व सुबोध बताकर इसकी प्राचीनता की जानकारी दी।प्रधानाचार्य परमेश्वर सुधार ने सभी का आभार व्यक्त किया संचालन दीपक सेन मे किया।
कार्यकम मे शशिकला शर्मा, मधु धाकड, संतोष शर्मा, चन्दा चौहान, पुजा मीणा, तस्लिम, भैरू गाडरी, सागर चावला सहित सभी स्टॉफ उपस्थित थे।