रक्षाबंधन को लेकर बाजार में छाई रौनक, त्यौंहार की तैयारियों में जुटे लोग

BHILWARA
Spread the love

विक्रम सिंह @काछोला

काछोला (भीलवाड़ा)। रक्षाबंधन पर्व को लेकर काछोला बाजार में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। बाईपास चौराहे से लेकर गोल चबूतरे तक राखियों की दुकानों की भरमार है और पूरा बाजार त्यौंहार के रंग में रंगा नजर आ रहा है।

राखी, नारियल, मिठाई और कपड़ों की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। खरीदारी के लिए महिलाओं और बच्चों का विशेष उत्साह देखा जा रहा है।

ग्रामीण हरीश चौधरी थल ने बताया कि इस बार अच्छी बारिश होने से किसानों और ग्रामीणों के चेहरे खिले हुए हैं, जिससे रक्षाबंधन के त्यौंहार को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।

स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, इस बार रक्षाबंधन के लिए परंपरागत राखियों के साथ-साथ डिजाइनर और कस्टमाइज राखियों की भी जबरदस्त मांग है। मिठाई की दुकानों पर भीड़ बढ़ने लगी है और लोग त्योहार की मिठास को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

बाजार में बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन भी सतर्क नजर आ रहा है, ताकि खरीदारी का यह माहौल सुचारू और सुरक्षित बना रहे