काछोला में श्री सीमेंट कंपनी द्वारा ठेकेदारों का स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित

BHILWARA
Spread the love

विक्रम सिंह @काछोला


कस्बे में श्री सीमेंट कंपनी द्वारा क्षेत्र के सभी बिल्डिंग ठेकेदारों के लिए एक स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य कंपनी की बेहतरीन गुणवत्ता और बढ़ती बिक्री के उपलक्ष्य में ठेकेदारों और ग्रामीणों के साथ संवाद व सहयोग को मजबूत करना था।

कार्यक्रम का आयोजन श्री सीमेंट कंपनी के डीलर श्री द्वारकाधीश सीमेंट के प्रोप्राइटर मुकेश धाकड़ की ओर से किया गया। उन्होंने बताया कि श्री सीमेंट की उच्च गुणवत्ता के कारण क्षेत्र में इसकी मांग में निरंतर वृद्धि हो रही है, जिसके चलते यह स्नेह मिलन कार्यक्रम रखा गया।

इस अवसर पर श्री सीमेंट कंपनी के एरिया मैनेजर ललित कुमार ने उपस्थित सभी ठेकेदारों, कारीगरों व अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया। कंपनी के अभियंता पुनीत कुमार द्वारा उपस्थित ठेकेदारों और कारीगरों को उपहार भेंट कर प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण बलाई, ठाकुर वंश प्रदीप सिंह सोलंकी, मुकेश धाकड़, हेमराज धाकड़, इलियास मोहम्मद, प्रेमचंद रैगर, भगवान मंत्री, प्रेमचंद धोबी, नारायण माली सहित कई स्थानीय गणमान्य एवं ठेकेदार उपस्थित रहे।