साइबर सुरक्षा पर जागरुक किया, विज्ञान प्रश्न बैंक वितरित किए

BHILWARA
Spread the love

शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।
चूरिया मूरिया शिक्षा पर्यावरण स्वास्थ्य सेवा संस्था की ओर से सेमुमाराबाउमा विद्यालय भीलवाड़ा में प्रधानाचार्य रानी तंबोली की अध्यक्षता में साइबर सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया और विज्ञान विषय के प्रश्न बैंक, सन्दर्भ पुस्तकें, पेन भी निशुल्क वितरित किए गए। सचिव हेमलता अगनानी ने बताया कि कार्यक्रम में आई एस ई ए और साइबरपीस कॉर्पस के ब्रांड एम्बेसडर व वरिष्ठ अध्यापक पनोतिया स्कूल महेश कुमार कोली ने छात्राओं को डिजिटल खतरे , अपराध बताकर उनसे बचाव के उपाय बताये, टोल फ्री नंबर 1930 की जानकारी दी, साइबर फ्रॉड के प्रति जागरुक किया। रमेश अगनानी ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर विचार रखे। सदस्य अनिल शर्मा ने बालिकाओं को पर्यावरण संरक्षण करने , पेड़ लगाने और बड़ा करने का संकल्प दिलाया। कक्षा 10 वी बोर्ड की बालिकाओं को विज्ञान विषय के प्रश्न बैंक, सन्दर्भ पुस्तकें और पेन भी वितरित किए। कोषाध्यक्ष गायत्री चौहान , खुशी गुर्जर, रुद्रान्श शेखावत, प्रवीण बहेड़िया , शोभना चौहान, सीमा सोनी, मनीषा शर्मा , सरोज पारीक, सावित्री सोमानी आदि उपस्थित थे।