सिंगोली चारभुजानाथ का दान पात्र खोला

BHILWARA
Spread the love


आकोला ( रमेश चंद्र डाड) सिंगोली श्याम देवस्थान मंदिर पर दान पात्र खोला गया। मंदिर प्रबन्धक अर्जून सिंह सोलंकी ने बताया कि देवस्थान विभाग द्वारा मंदिर पर दान पात्र खोल कर हर रोज गणना की गई जो आज तक 28 लाख 75 हजार 430 रुपये रुपये सहयोग राशि प्राप्त हुई इसे बैक ऑफ बड़ौदा सिंगोली में जमा कराई । गणना में देवस्थान विभाग के सुरेंद्र सिंह सहायक लेखा अधिकारी सैकण्ड ,भोजराज अग्रवाल निरीक्षक सैकण्ड विजय आशीवाल केशीयर बन्शीधर बुनकर वरिष्ठ सहायक मंदिर प्रबंधक अर्जुन सिंह सोलंकी मंदिर भंडारी सुरेंद्र पराशर राधेश्याम सेन दिनेश कुमार सोनीके प्रकाश पाराशर सुरक्षा गार्ड शंकर सिंह पन्नालाल शंकर नाथ कन्हैया लाल नंदलाल सुजीत कुमार बैंक केशीयर सत्यनारायण रेगर सहीत सिंगोली प्रगति राजीवका महिला समूह ने भी सहयोग किया ।