टिटोड़ा जागीर पीएचसी का विधायक मीना किया शुभारंभ क्षेत्र में आमजन को मिलेगी सुविधा

BHILWARA
Spread the love

शक्करगढ़
टिटोड़ा जागीर में विधायक गोपीचंद मीना ने नवनिर्मित पीएचसी भवन का शुभारंभ किया अब क्षेत्र के दर्जनों गांवों मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा बेहतर होगी
₹1 करोड़ 51 लाख की लागत से डीएमएफटी मद में स्वीकृत यह अत्याधुनिक भवन ग्रामीण क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात माना जा रहा है
अब क्षेत्र के लोगों को सामान्य इलाज के लिए कोसों दूर कस्बों और शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगी पीएचसी में एक चिकित्सक सहित 7 सदस्यीय स्टाफ तैनात किया गया है, जिसमें नर्सिंग कर्मी, लैब टेक्नीशियन और सहायक कर्मचारी शामिल हैं। यहां प्राथमिक जांच, सामान्य उपचार, टीकाकरण और आवश्यक दवाइयों की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

विधायक बोले – अब चिकित्सकों की कमी नहीं रहेगी
उद्घाटन समारोह में विधायक मीना ने कहा –
“हमारा संकल्प है कि जहाजपुर क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को चिकित्सा सुविधा के लिए परेशान न होना पड़े। इस स्वास्थ्य केंद्र से दो पंचायतों के अंतर्गत आने वाले दर्जनों गांवों को सीधा लाभ मिलेगा।”
उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने के लिए अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे किशोर शर्मा ने कहा की
राजस्थान सरकार का लक्ष्य अंतिम छोर पर बसे लोगों को सहायता प्रदान करना हे सरकार ने टिटोडा में पीएचसी देकर आमजन की महत्वपूर्ण आवश्यकता को पूरा किया

शुभारंभ कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष धर्मराज मीना , सोहन लाल नामा , सत्यनारायण शर्मा , रामकुवार मीना , रामगोपाल शर्मा ,रमेश काष्ट, देवकरण मिश्रा ,गणेश मिश्रा , धर्म चंद मीना ,बीसीएमओ अशोक जाट डॉक्टर युवराज सिंह चौधरी , सीएचओ अनिता गुर्जर , एएनएम निर्मला मीना ,सोना मीना श्योजीराम मीना ,सहित जनप्रतिनिधि, स्थानीय सरपंच, वार्ड पंच और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुविधा यहां के लोगों के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित थी।