काछोला। सरथला ग्राम पंचायत में आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष दुर्गालाल बैरवा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। बैरवा ने कहा कि खेल में अनुशासन और निरंतर अभ्यास जरूरी है तथा ग्रामीण युवाओं को खेल सुविधाएं मिलें तो वे जिला व राज्य स्तर तक पहुँच सकते हैं।
प्रतियोगिता में 15 टीमों ने भाग लिया। फाइनल में सुई टीम ने पिपलूंद को हराकर विजेता ट्रॉफी व ₹7,000 का नकद पुरस्कार जीता, जबकि उपविजेता टीम को ₹3,000 मिले। बेस्ट प्लेयर का खिताब राजकुमार कंजर को मिला। कार्यक्रम में विभिन्न अतिथियों की उपस्थिति रही और संचालन चांदमल रेगर ने किया।